Indian Tennis Player Sania Mirza Announced Her Retirement | साल 2022 में आखिरी बार खेलेंगी सानिया

2022-01-19 8

#SaniaMirza #IndianTennisPlayer #Retirement
Indian Tennis Player Sania Mirza ने Retirement की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं Sania ने कहा है कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा। यानी इस साल वह आखिरी बार कोर्ट पर दिखेंगी। बुधवार को उन्हें Women Doubles के पहले राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, Australian Open में अभी Sania Mix Doubles का मैच खेलेंगी।